यह सन्देश दीपक आचार्य का अभूमका हर्बल्स, अहमदाबाद से है. अपने इस सन्देश में दीपकजी बता रहे है कि किस प्रकार आदिवासी बहुमुत्रता के उपचार के लिए मेथी का प्रयोग करते है. इनका कहना है कि इस रोग के निवारण के लिए मेथी की भाजी का 100 मी.ली रस निकालकर उसमे आधा चम्मच कत्था और इतनी ही मिश्री मिलाकर रोज सुबह खाली पेट एक सप्ताह तक सेवन करने से लाभ मिलता है. एक चम्मच मेथी के बीजों का चूर्ण और एक चम्मच हल्दी को फांक कर पानी पियें. ऐसा करने से मूत्र वेग में कमी आती है. इस उपचार के दौरान तेल, घी, अधिक शक्कर के सेवन से बचें. इसी प्रकार घाव होने पर यदि मेथी के पत्तों का लेप उन घावों पर करके उसपर पट्टी बांध दी जाये तो घाव जल्दी भरते है. मेथी की भाजी के सेवन करने से बुखार में भी लाभ होता है. ऐसी आदिवासी मान्यता है जो व्यक्ति मेथी की भाजी का अधिक मात्रा में सेवन करते है उनके बाल देरी से सफ़ेद होते है. दीपक आचार्य का संपर्क है 9824050784
This is a message of Deepak Acharya from Abhumka Herbals, Ahmedabad. In this message he is telling us traditional tribal usages of Fenugreek. He says as per tribal knowledge extract 100 ml juice of fenugreek leaves add half 100 km ½ tsp Catechu powder & ½ tsp Turmeric powder. After mixing taking this combination early morning empty stomach for a week is useful for frequent urination patients. Taking 1 spoon Fenugreek powder after adding Turmeric powder in equal ratio with water can reduces urine velocity. Oily items & extra sugar should be avoided during treatment. Similarly, applying Fenugreek leaves pastes on cut & wounds is helpful in healing wounds fast. Using Fenugreek as vegetable is useful for curing fever. As per tribal beliefs consumption of Fenugreek in significant amount delays hair grey problem. Deepak Acharya’s 9824050784