यह सन्देश काजल उइके का देवदरा, मंडला, मध्यप्रदेश से है अपने इस सन्देश में कजलजी हमें मस्तिष्क को बल प्रदान करने वाले पारंपरिक लड्डू के बारे में बता रही है. इनका कहना है कि इसे हर उम्र के व्यक्ति उपयोग कर सकते है. इसके प्रमुख घटक है ½ किलो चिरोंजी, ½ किलो बादाम, ½ किलो छुआरे, ½ किलो काले मुनक्का इन सभी सामग्रियों को कूटकर उसमे थोडा शहद और गुड मिलाकर इसके लड्डू बनाकर इसे किसी काँच के मर्तबान में रखे. इन लड्डुओं को प्रतिदिन 2-2 लड्डू सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से मस्तिष्क को बल मिलता है. दूसरी विधि है सेव, अनार, काली मुनक्का और केले के टुकडे करके के दूध में औटाकर खाने से भी लाभ मिलता है आप चाहे तो इसमें मिठास के लिए शहद भी मिला सकते है.
This is a message of Kajal Uikey from Deodara, Mandla, Madhya Pradesh. In this message she is telling us about traditional sweet suitable all age groups for enhancing brain power. Take ½ Kg Chironji (Seeds kernel of Buchanania lanzan tree fruit), ½ Kg Almonds, ½ Kg dried dates & ½ Kg dried black Grapes & after adding Honey & Jaggery make Indian gooseberry sized balls. Taking this sweet balls in 2 balls daily with milk twice a day is useful for increasing brain power. The second one is cut an Apple, Pomegranate, Banana & dried blacekGrapes & boil after adding milk until it become condensed. To make it sweet you can also add Honey to it. Taking this combination daily is beneficial to sustain brain power.