यह सन्देश वैद्य हरीश चावड़ा का ग्राम गुंडरदेही जिला बालोद, छत्तीसगढ़ से है. अपने इस सदेश में हरीशजी चर्मरोगों के घरेलु उपचार के बारे में बता रहे है. इनका कहना है कि अगर शरीर में किसी भी प्रकार की खाज, सूखी खुजली या शरीर पर छोटे दाने निकलकर उसमे से पानी निकलता हो तो 50 मी.ली चूने के पानी को कांसे किसी के पात्र में डाल कर उसमे 100 मी.ली सरसों का तेल डालकर उसे अच्छे से मथने पर सफ़ेद रंग का लेप बन जायेगा उस लेप को प्रभावित अंगो पर दिन में 2 बार 8-10 दिनों तक लगातार लगाने से लाभ होता है. दाद या सूखी दाद होने पर भुनी हुई फिटकरी और भुने हुए सुहागे को सामान मात्रा में लेकर उसे बारीक़ पीस लें और उसे दाद पर कुछ दिनों तक रगड़ने से लाभ होता है.
This is a message of Harish Chawda from Gundardehi, dist. Balod, Chhatisgarh. In this message he is suggesting us domestic tips to treat skin diseases. He says in case of scabies, itching or small rashes on body pour 50 ml lime water & 100 ml mustered oil into any bronze container or plate & churn until white paste is formed. Applying this white paste twice a day on affected body parts continuously for 8-10 days is beneficial. In case of herpes grind roasted alum & borax in equal quantity to make fine powder. Applying this dry powder on affected body parts for some days is useful. Harish Chawda is @ 9893765366